खराब मेमरीकार्ड दुरुस्त करा
"दोस्तों अगर आपके पास भी मेमोरी कार्ड है जो खराब हो चुका है तथा ऐसा पेन ड्राइव या SD कार्ड जिसके प्रॉपर्टी कम शो हो रही हो तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे ठीक करें ऐसे करप्ट और खराब मेमोरी कार्ड को:-
इसके लिए आपको चाहिए एक कार्ड रीडर तथा लैपटॉप या कंप्यूटर।
सबसे पहले आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Hpusb डिस्क।
अब इसे इंस्टॉल करने के बाद इस पर राइट क्लिक करें और रन as एडमिनिस्ट्रेटर के द्वारा इसे ओपन करें।
इसके बाद आप अपना करप्ट मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव अपने लैपटॉप में इंसर्ट करें। फिर इस सॉफ्टवेयर को ओपन करके सिंपल अपने card ड्राइव को सेलेक्ट करके इसे फॉर्मेट कर दें।
इसमें कुछ वक्त लगेगा लेकिन जब एक बार यह फॉर्मेट हो जाएगा तो आपका मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव एकदम ठीक हो जाएगा और प्रॉपर वर्क करेगा।" -
No comments :
Post a Comment